ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से कैसे कनेक्ट करें
आज हम जानेंगे की Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare 2022, Wordpress Website Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare 2022 या ब्लॉगर ब्लॉग या वर्डप्रेस को Google Analytics में कैसे सबमिट करें। अगर आप भी न्यू ब्लॉगर हैं तो आपके मन में भी यह जानने की इच्छा जरूर होती होगी की आपके ब्लॉग को किस देश के लोग ज्यादा पढ़ते हैं, आपके ब्लॉग पर किन - किन देशो से ट्रैफिक आ रहा हैं।
आप यह भी जानना चाहते होंगे की आपके किस आर्टिकल पर किस देश से ज्यादा ट्रैफिक आ रहा हैं। इन सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके ब्लॉग वेबसाइट को Google Analytics कनेक्ट होना जरुरी होता हैं।
इस प्रकार इसे यह कह सकते हैं गूगल एनालिटिक्स आपके ब्लॉग साइट को ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। इस गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर आप अपनी साइट का Real Time Traffic को भी देख सकते हैं। इसके अलावा भी गूगल एनालिटिक के कई सारे फीचर हैं जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
यह सब जनना इसलिए भी जरुरी हैं क्योंकि अगर आपको इन सबके बारे में पूरी जानकारी होगी तो ही आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को बेहतर तरीके से Google Search Engine में शो कर पाएंगे। जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे आपका Earning भी पड़ेगा तो चलिए जानते हैं Google Analytics Code Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare 2022, Google Analytics Code Ko Wordpress Website Me Kaise Add Kare विस्तार से हिंदी में।
गूगल एनालिटिक गूगल का ही एक Free Web Analytics Service Tool हैं, जो साइट की गूगल एनालिटिक स्टेटस को ट्रैक एवं एनालाइज करने के उद्देश्य से बनाया गया हैं। इस गूगल एनालिटिक का मुख्य कार्य किसी वेबसाइट के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए किया जाता हैं।
जिससे साइट पर आने वाले यूजर ट्रैफिक एवं विज़िटर्स के डाटा को कलेक्ट किया जाता हैं, जिसका उपयोग हम मार्केटिंग व वेबसाइट को सफल बनाने के लिए कर सकते हैं। यह Google Analytics एक प्रकार से Google Search Engine Optimization के दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण होता है।
1. Google Analytics द्वारा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का Real Time Traffic लाइव देख सकते हैं।
2. Google Analytics द्वारा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की बाउंस रेट चेक कर सकते हैं ताकि अगर ज्यादा हो तो उसमें सुधार किया जा सके।
3. ब्लॉग पर आने वाले यूजर विज़िटर्स के लोकेशन जैसे City, State व Country का पता लगा सकते हैं।
4. इसके द्वारा आप अपने साइट का ट्रैफिक सोर्स भी जान सकते हैं की आपके साइट पर ट्रैफिक सोशल मीडिया से आ रहा हैं या डायरेक्ट ट्रैफिक या फिर आर्गेनिक ट्रैफिक। यहाँ पर Organic Traffic हमारे ब्लॉग के लिए Google Search Optimization की दृष्टि से सबसे अच्छा माना जाता हैं।
5. आपके ब्लॉग को मोबाइल पर सबसे ज्यादा देखा जाता हैं डेस्कटॉप, या टैबलेट पर यह जानने के लिए।
6. आपके साइट पर कितने प्रतिशत यूजर दोबारा लौट कर आ रहे हैं यह देखने के लिए। अगर आपके ब्लॉग पर अधिक मात्रा में यूजर रीविज़िट कर रहे हैं इसका मतलब यूजर को आपका कंटेंट पसंद आ रहा हैं।
7. ब्लॉग के किन - किन कीवर्ड्स पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहे हैं यह जानने के लिए।
इसके अलावा भी आपको गूगल एनालिटिक में कई सारे फीचर मिलते हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।
Google Analytics Account Kaise Banaye
आप अपने New Blog को गूगल एनालिटिक्स में सबमिट करने से सबसे पहले आपको गूगल एनालिटिक्स एकाउंट बना लेना होगा तो चलिए जानते हैं गूगल एनालटीटिक्स अकॉउंट कैसे बनाए।
#Account Setup
1. सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट Google Analytics पर जाए फिर Start Measuring पर क्लिक करें।
2. इसके बाद आपके पास इस प्रकार का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Account Details के अंतरगर्त Account Name में आपको अपने ब्लॉग का नाम ऐड कर देना हैं फिर नीचे दिए गए चारो चेक बॉक्स पर टिक करके आपको Next पर क्लिक कर देना हैं।
#Property Setup
1. यहाँ पर आपके पास Property Name ऐड करने को कहा जाएगा जिसमे आपको आपके ब्लॉग के नाम को ही ऐड कर देना हैं।
2. फिर इसमें आपको रिपोर्टिंग टाइम जोन का ऑप्शन आएगा. जिसमें आपको India टाइम जोन GMT 5: 30 India सेलेक्ट करना हैं और करेंसी में Indian Rupee को सेलेक्ट कर लेना हैं।
3. इसके बाद आपको Show Advance Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं उसमें आपको Create Universal Analytics Property चेक बॉक्स ऑन कर लें।
4. नीचे आपको वेबसाइट के ऑप्शन पर आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल ऐड कर देना हैं। उदाहरण www.knowledgeworld.com या knowledgeworld.blogspot.com/ इस तरह से।
5. इसके बाद आपको Create Both a Google Analitycs 4 and a Universal Analitycs Property चेक बॉक्स को ऑन कर लेना हैं। ठीक उसके नीचे Enable Enhanced Measurement For Google Analitycs 4 Property पर टिक कर next पर क्लिक कर देना हैं।
#About Your Business
1. यहाँ पर आपके सामने About Your Business Details के बारे पूछा जाएगा हैं। जिसमें आप अपने हिसाब से भर सकते हैं फिर Create के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
2. इसके बाद आपको फिर वापस से Admin के ऑप्शन पर जाना हैं जहां आपको Property वाले ऑप्शन के नीचे Tracking Info के अंतरगर्त Tracking Code का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं।
3. जैसे ही आप Tracking Code पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार कोड दिखाई देगा जिसे आपको कॉपी कर लेना हैं इसी कोड को आपको अपने ब्लॉगर के सेटिंग में जाकर ऐड करना हैं।
Google Analytics Tracking Code Blogger में कैसे ऐड करें
1. सबसे पहले आप अपने जीमेल एकाउंट से Blogger Login कर लें।
2. लॉगिन करने के बाद आप ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना हैं।
3. जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपके सामने Google Analytics Property ID दिखाई देगा।
4. आपको Google Analytics Property ID करना हैं जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक छोटा बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको उसी Tracking ID Code को पेस्ट कर देना जिसे अपने Google Analytics से कॉपी किया था। इसके बाद आपको सेव कर देना हैं, इस तरह आपका गूगल एनालिटिक्स कोड ब्लॉग में ऐड हो जाएगा।
अब आपका ब्लॉग Google Analytics से कनेक्ट हो चूका हैं, इसके बाद आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक विज़िटर्स को अच्छी तरह से ट्रैक व एनालिसिस कर पायेंगे।
Wordpress Site Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare
अब हम जानेंगे Wordpress Website को Google Analytics Se Connect Kaise Kare या Google Analytics Code को वर्डप्रेस पर कैसे ऐड करें। आप अपनी वर्डप्रेस साइट को बड़ी ही आसानी से Google Analytics से कनेक्ट कर सकते हैं।
वैसे तो इसके कई तरीक़े हैं जिसमें आप चाहें तो सीधे प्लगइन के द्वारा यह आसानी से कर सकते हैं। पर आज हम मैन्युअली Google Analytics Tracking Code को अपने वर्डप्रेस साइट में ऐड करना सीखेंगे। तो चलिए जानते है Wordpress Site Ko Google Analytics Me Kaise Submit Kare.
1. सबसे पहले आप अपना Wordpress Site Login कर लें।
2. लॉगिन करने के बाद आप Appearance पर क्लिक करें।
3. जैसे ही आप Appearance पर क्लिक करेंगे उसके अंतरगर्त आपको Theme File Editor का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. Theme File Editor क्लिक करने के बाद आपके राइट साइड पर Footer.php का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. Footer.php पर क्लिक करने के बाद आपको कर्सर को सबसे नीचे ले जाना हैं यहाँ नीचे पर आपको </body> लिखा हुआ दिखाई दें रहा होगा।
6. इसके बाद आप दोबारा Google Analytics एकाउंट पर जाए, वहाँ आपको Tracking Info के अंतरगर्त Tracking Code पर क्लिक करने से आपके सामने एक Website Tracking Global Site Tag के नीचे एक कोड दिखाई दे रहा होगा जिसे आप नीचे पिक्चर में ब्लैक बॉक्स के अंदर देख सकते हैं।
7. इस Tracking Code को आप कॉपी कर लें फिर Footer.php में </body> के ऊपर पेस्ट कर दें इसके बाद आप Update File पर क्लिक कर दें। इस तरह आपका वर्डप्रेस साइट गूगल एनालिटिक्स से पूरी से कनेक्ट हो जाएगा।
इसके बाद आप अपने साइट के ट्रैफिक विज़िटर्स को अच्छी तरह से ट्रैक कर पायेंगे और साइट को एनालाइज कर पाएंगे।
निष्कर्ष
तो इस तरह आज आपने जाना Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare, Wordpress Website Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare आशा करते हैं आपको यह पसंद आया होगा आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही आप Google Analytics Code Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare, Google Analytics Code Ko Wordpress Website Me Kaise Add Kare 2022 को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे Social Media अकॉउंट Facebook या इंस्टाग्राम को लाइक या फॉलो भी कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ