Recent in Technology

Best Phone Under 15000 In Hindi The Best Mobile Phone You Can Buy Now

Best Phone Under 15000

Best Phone Under 15000 In Hindi

आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे की Best Phone Under 15000 कौन से है। हर किसी की चाहत होती है एक ऐसे फ़ोन की जो उनकी सारी जरूरते को पुरे करें,  जिसमे वे सारी फीचर हो जो आप अपने दैनिक कार्यो को पूरा कर सके। ऐसे में फ़ोन लेने से पहले फ़ोन के बारे में जरुरी जानकारी रखना बहुत जरुरी हैं क्योंकि आज बाजार पर आपको अनगिनत स्मार्ट फ़ोन मिल जायेंगे जो दिखने में तो एक जैसे ही पर अगर आपको यह नहीं पता की कौन सा फ़ोन आपके लिए बेस्ट रहेगा तो आप यकीनन कंफ्यूज हो जाओगे की क्या लें।

इसी कन्फूजन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ शानदार और Best Phone Under 15000 लेकर आये हैं। अगर आप भी 15000 के अंदर कोई अच्छी फीचर वाली मोबाइल फ़ोन्स लेने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपकी मदद करेगा। इस फ़ोन में वे सारी फीचर है जो एक अच्छे क्वॉलिटी और अच्छे एंड्राइड फ़ोन में होने चाहिए, जिसमे अच्छे बैटरी बैकअप अच्छी क्वालिटी की कैमरा और रैम मौजूद है जिसकी विस्तृत चर्चा हम आगे करेंगे तो जानते हैं Best Phone Under 15000 In Hindi 


1. Realme XT

Price : 14999
Realme XT बेहतरीन कैमरा क्वालिटी परफॉरमेंस और अधिक रैम की वजह से पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहा हैं Realme XT में आपको 64  मेगापिक्सल क्वाड कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी रैम की बात करें तो भारत में बिकने वाली पहली सबसे ज्यादा 8 GB रैम वाला पहला फीचर फ़ोन हैं  यह फ़ोन
क्वालकॉम SDM 712 स्नैपड्रगन 712 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ एंड्राइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं यह फ़ोन भारत में बिकने वाले अच्छे फ़ोन में से एक हैं।

विस्तृत विवरण
  1. कैमरा : 64 MP + 8MP + 2MP + 2  मेगापिक्सल क्वाड कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  2. रैम  8 GB
  3. स्क्रीन साइज : 16.25 Cm (6. 4 इंच) FULL HD सुपर अमोलेड टच स्क्रीन, 2340*1080  पिक्सल रेजॉलेशन के साथ 
  4. मेमोरी स्टोरेज : 64 GB इंटरनल मेमोरी, 256  GB एक्सटर्नल मेमोरी
  5. सिम : ड्यूल नैनो सिम जो 3G और 4G को सपोर्ट करता हैं
  6. बैटरी :  4000 mAh की लिथियम आयन बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ 
  7. वायरलेस कनेक्शन : ब्लूटूथ, WiFi, हॉटस्पॉट
इसके साथ ही आपको इसमें 1 साल का निर्माता वारंटी और 6 महीने का मोबाइल बॉक्स में मिलने वाले समान की निर्माता वारंटी मिलेगा। आपको मोबाइल फ़ोन बॉक्स में निम्न चीज़े भी मिलेगा जैसे हैंडसेट एअर फ़ोन, ट्रेवल अडॉप्टर, इजेक्शन पिन, एक एक्स्ट्रा बैटरी, USB केबल, स्क्रीन प्रोटेक्ट फिल्म,स्क्रीन प्रोटेक्टर, बैटरी चार्जर और मैन्युअल यूजर,  पुस्तक।

2. Samsang Galaxy M30s

Price : 12999

सैमसंग M सीरीज का यह तीसरा फीचर फ़ोन है, यह फ़ोन बाजार में आते ही इसके फीचर के कारण लोगो की पहली पसंद बना हुआ है यह फ़ोन न सिर्फ भारत अपितु अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी पसंद किया जा रहा हैं।इसके फीचर की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता हैं, इसमें आपको 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी भी मुख्य बात हैं यह फ़ोन  2.3GHz + 1.7GHz  एक्सीनोस 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ एंड्राइड v9.0 pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं।

विस्तृत विवरण
  1. कैमरा : 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल लाइव फोकस, और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा
  2. रैम 4 GB
  3. स्क्रीन साइज :16. 21 Cm (6. 4 इंच) FULL HD  डिस्प्ले, 2340*1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ, 16 मिलियन कलर के साथ  
  4. मेमोरी स्टोरेज : 64 GB इंटरनल मेमोरी, 512 GB एक्सटर्नल मेमोरी
  5. सिम : ड्यूल नैनो सिम जो 3G और 4G को सपोर्ट करता हैं
  6. बैटरी :  6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ 
  7. वायरलेस कनेक्शन : ब्लूटूथ, WiFi, हॉटस्पॉट
इस फीचर फ़ोन के साथ ही आपको इसमें 1 साल का निर्माता वारंटी और 6 महीने का मोबाइल बॉक्स में मिलने वाले समान की निर्माता वारंटी मिलेगा, इसके साथ ही आपको मोबाइल फ़ोन बॉक्स में निम्न चीज़े मिलेगा जैसे हैंडसेट एअर फ़ोन, ट्रेवल अडॉप्टर, इजेक्शन पिन, एक एक्स्ट्रा बैटरी, USB केबल, बैटरी चार्जर  और मैन्युअल यूजर पुस्तक।

3. Redmi Note 8
Price :12999

रेडमी नोट 8 अपने रैम,  कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर के मायने में दूसरे फोन से काफी अच्छा हैं  इसमें आपको 6 GB रैम और 48 मेगापिक्सल AI QUAD  कैमरा मिलता है। इसके स्पेशल फीचर की बात करे तो इसमें कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5, गायरो स्कोप, इंफ्रारेड प्रोक्सिमिटी सेंसर, ऑक्सेलोमेटेर एम्बियंट लाइट सेंसर भी हैं। यह फ़ोन 2.0 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टाकोर के साथ एंड्राइड पाई V9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं।
विस्तृत विवरण
  1. कैमरा : 48 मेगापिक्सल AI QUAD  कैमरा अल्ट्रा वाइड लेंस, मैक्रो लेंस, LED फ़्लैश और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा पोट्रैट मोड के साथ
  2. रैम : 6 GB 
  3. स्क्रीन साइज : 16 Cm (6. 3 इंच)  FULL HD मल्टी टच डिस्प्ले 2280 *1080  पिक्सल रेजॉलेशन के साथ 
  4. मेमोरी स्टोरेज : 128 GB इंटरनल मेमोरी, 512 GB एक्सटर्नल मेमोरी
  5. सिम : ड्यूल नैनो सिम जो 3G और 4G को सपोर्ट करता हैं
  6. बैटरी :  5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ 
  7. वायरलेस कनेक्शन : ब्लूटूथ, WiFi, हॉटस्पॉट
इसके साथ ही आपको इसमें 1 साल का निर्माता वारंटी और 6 महीने का मोबाइल बॉक्स में मिलने वाले समान की निर्माता वारंटी मिलेगा, इस फ़ोन के साथ ही आपको मोबाइल फ़ोन बॉक्स में निम्न चीज़े मिलेगा जैसे हैंडसेट एअर फ़ोन, ट्रेवल अडॉप्टर, इजेक्शन पिन, एक एक्स्ट्रा बैटरी, USB केबल, बैटरी चार्जर  और मैन्युअल यूजर पुस्तक।

4. Redmi Note 8 Pro
Price : 13999 

Redmi Note 8 Pro क्सिओमी रेडमी सीरीज लका ही एक मुख्य फ़ोन हैं जो पहले की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस के साथ बाजार में उतारा गया  हैं। PUBG जैसे खेल प्रेमियों के लिए यह फ़ोन अच्छा विकल्प होगा, क्योकि इसमें शक्तिसाली हेलिओ G 90 टी गेमिंग प्रोसेसर के साथ गेम टर्बो और लिक्विड कूलिंग तकनीकी का इस्तेमाल किया गया हैं। यह फ़ोन 2.05 GHz मिडियाटेक हेलिओ G90T ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड पाई v9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं।

विस्तृत विवरण
  1. कैमरा : 64 मेगापिक्सल AI QUAD रियर कैमरा अल्ट्रा वाइड लेंस, मैक्रो लेंस, LED फ़्लैश और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  2. रैम : 6 GB
  3. स्क्रीन साइज : 6.5 इंच FULL HD डिस्प्ले 2340*1080 पिक्सल रेजॉलेशन के साथ 
  4. मेमोरी स्टोरेज : 64 GB इंटरनल मेमोरी, 512 GB एक्सटर्नल मेमोरी
  5. सिम : ड्यूल नैनो सिम जो 3G और 4G को सपोर्ट करता हैं
  6. बैटरी :  4500 mAh की लिथियम आयन बैटरी
  7. वायरलेस कनेक्शन : ब्लूटूथ, WiFi, हॉटस्पॉट
5Vivo U20
Price : 11990 

 वीवो कंपनी ने इससे पहले वीवो U10 लॉन्च कर चुकी है जो की लोगो के द्वारा खूब पसंद किया गया यह फ़ोन वीवो U10 का ही अपडेटेड वर्जन हैं जिसमें कुछ और स्पेशल फीचर जोड़े गए हैं। जिसमे आपको 6. 5 इंच की फूल HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका 2340*1080 पिक्सल रेजॉलेशन हैं। इसका टच स्क्रीन बहुत अच्छा हैं इस फ़ोन की बैटरी 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आता हैं, वीवो U20  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन AIE ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड पाई V9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं बजट के हिसाब से यह फ़ोन आपके लिए पैसा वसूल साबित होगा।
विस्तृत विवरण
  1. कैमरा : 16MP + 8MP + 2 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा  और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  2. रैम : 6 GB
  3. स्क्रीन साइज : 16.58 CM  (6. 5 इंच) FULL HD डिस्प्ले 2340*1080 पिक्सल रेजॉलेशन के साथ 
  4. मेमोरी स्टोरेज : 64 GB इंटरनल मेमोरी, 256 GB एक्सटर्नल मेमोरी
  5. सिम : ड्यूल नैनो सिम जो 3G और 4G को सपोर्ट करता हैं
  6. बैटरी :  5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ 
  7. वायरलेस कनेक्शन : ब्लूटूथ, WiFi, हॉटस्पॉट
इसके साथ ही आपको मिलेगा इसमें 1 साल का निर्माता वारंटी और 6 महीने का मोबाइल बॉक्स में मिलने वाले समान की निर्माता वारंटी मिलेगा, आपको मोबाइल फ़ोन बॉक्स में निम्न चीज़े मिलेगा जैसे हैंडसेट एअर फ़ोन, ट्रेवल अडॉप्टर, इजेक्शन पिन, एक एक्स्ट्रा बैटरी, USB केबल, बैटरी चार्जर  और मैन्युअल यूजर पुस्तक।

Also  Read :  
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Best Phone Under 15000 आपको पसंद आया होगा इसमें से आप अपनी पसंद का और अपने बजट के हिसाब से फ़ोन ले सकते हैं यह सारे फ़ोन आपके लिए पैसा वसूल फ़ोन साबित होगा। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छा लगा हो तो नीचे कमैंट्स करके जरूर बताये। इस जरुरी जानकारी Best Phone Under 15000 को अपने दोस्तों भी शेयर जरूर करे साथ ही हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।
Thanks For Reading...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

People

Ad Code