Best Laptop Under 20000 In Hindi
Best Laptop Under 20000 In Hindi, Best Laptop in India Under 20000 आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनियाँ में Smart Phone की तरह स्मार्ट लैपटॉप की भी की भी जरुरत सबकी बनती जा रही हैं। वह समय गया जब डेस्कटॉप साइज कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था।
समय की माँग ने अब डेस्कटॉप कंप्यूटर की जगह लैपटॉप ने लिया हैं यहीं वजह हैं की आज छोटे बच्चे से लेकर बड़ो तक के लिए लैपटॉप पहली पसंद बना हुआ हैं। क्योंकि लैपटॉप ज्यादा जगह नहीं लेता साथ ही इसे आप कही भी आसानी से लें जा सकते हैं और लैपटॉप से अपना काम कर सकते हैं।
लैपटॉप का एक फायदा यह भी हैं यह बिना बिजली के बैटरी से चलता है। इसका मतलब यह हुआ की अगर आपके घर लाइट चली गई तो भी आप इसका उपयोग अपने कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
वैसे तो आज बाजार में कई तरह के कई सारे अच्छे लैपटॉप उपलब्ध हैं जो सभी की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया होता हैं। ऐसे में बहुत से लोगो के मन में यह सवाल जरूर रहता हैं की कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए।
ऐसे में सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं की आप किस पर्पस के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं जैसे होम यूज़ के लिए, ऑफिस के लिए या फिर प्रोग्रामिंग और एंड्राइड डेवेलप जैसे कार्यो के लिए।
इसलिए आज हम आपको बताएँगे की होम यूज़, ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जैसे कार्यो के लिए सबसे अच्छा और सस्ता लैपटॉप कौन सा हैं तो जानते हैं Best Laptop Under 20000 In Hindi, Best Laptop Brand In India, Best Laptop For Students.
Cheap and Best Laptop in India
1. Lenovo Ideapad 320 Laptop
यह लैपटॉप घरेलू उपयोग और ऑफिस वर्क के लिए बहुत ही अच्छा लैपटॉप हैं जो स्कूल स्टूडेंट, कॉलेज स्टूडेंट की जरुरत की हिसाब से बनाया गया हैं। जो Windos 10 Operating system पर चलता हैं साथ ही यह मल्टी टास्किंग और हाई स्पीड को सपोर्ट करता हैं इसकी बैटरी बैकअप 4 से 5 घंटे का होता हैं जो एक पूरी तरह यूजर फ्रेंडली हैं।
Lenovo Laptop Price - 19,990
Lenovo Ideapad Details
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 10, 64 बिट
- स्क्रीन साइज - 15. 6 इंच
- स्क्रीन रेसुलेशन - 1333*768 पिक्सेल
- प्रोसेसर - APU Dual Core E2 6 Generation
- वजन - 2.2 किलो
- रैम - 4 जीबी
- हार्ड डिस्क क्षमता - 1 टेरा बाईट
- बैटरी - लिथियम आयन 33 वाट घण्टे
- वारंटी - 1 वर्ष
2. Asus E203NAH Laptop
यह लैपटॉप भी आपके स्कूल, कॉलेज और ऑफिस से जुड़ी सभी तरह के जरुरत के कामो को पूरा करने में समर्थ हैं। यह एक मल्टी टास्किंग हाई स्पीड प्रोसेसिंग लैपटॉप हैं जो विंडोस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं।
इसमें 2 जीबी का रैम हैं जिसे जरुरत के हिसाब से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। इसकी बैटरी बैकअप एक बार फुल चार्ज करने पर 7 घंटे चलता हैं हालांकि कंपनी 10 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा करती हैं।
Asus Laptop Price - 19,490
Asus Laptop Details
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 10, 64 बिट
- स्क्रीन साइज - 11. 6 इंच
- स्क्रीन रेसुलेशन - 1920 *1333 पिक्सेल
- प्रोसेसर - Celeron Dual Core 7 Generation
- वजन - 1.23 किलो
- रैम - 2 जीबी
- हार्ड डिस्क क्षमता - 500 जीबी
- बैटरी - लिथियम आयन 30 वाट घण्टे
- वारंटी - 1 वर्ष
3. Acer Aspire 3
इस एसर लैपटॉप की माँग इसके बढ़िया फीचर और कम दाम के कारण शुरुवाती दौर में बहुत ज्यादा माँग था। जो की इसे शुरुवाती 16990 की कीमत पर लॉन्स किया गया था, पर समय के साथ माँग बढ़ने के कारण इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।
इसमें 4 जीबी का रैम दिया गया हैं जिसे जरुरत के हिसाब से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। इसकी बैटरी बैकअप एक बार फुल चार्ज करने पर 6 से 8 घंटे चलता हैं जो की एक अच्छा बैटरी बैकअप माना जाता हैं।
Acer Laptop Price - 23,000
Acer Laptop Details
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 10, 64 बिट
- स्क्रीन साइज - 15. 6 इंच
- स्क्रीन रेसुलेशन - 1366*768 पिक्सेल
- प्रोसेसर - Pentium Quad Core
- वजन - 2.1 किलो
- रैम - 4 जीबी
- हार्ड डिस्क क्षमता - 500 जीबी
- बैटरी - लिथियम आयन 45 वाट घण्टे
- वारंटी - 1 वर्ष
Also Read :
4. Renewed Dell Latitude
दुनियाँ की जानी मानी कंपनी डेल द्वारा निर्मित यह एक अच्छा Low Budget Laptop में से एक हैं। जिसमे कई सारे अच्छे फीचर दिए जो आम जरुरतो को पूरा करता हैं इसमें विंडोज 7 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया लाइफ टाइम एक्टिवेशन के साथ।
आप चाहो तो विंडोज 10 को भी इंस्टॉल कर उपयोग कर सकते है। रैम 4 जीबी और हार्ड डिस्क की क्षमता 250 जीबी दी गई हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब क्रमशः 8 जीबी और 500 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Dell Laptop Price - 19,999
Dell Laptop Details
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 7
- स्क्रीन साइज - 14 इंच
- स्क्रीन रेसुलेशन - 1280 *800 पिक्सेल
- प्रोसेसर - Intel Dual Core P8400
- वजन - 2.2 किलो
- रैम - 4 जीबी
- हार्ड डिस्क क्षमता - 250 जीबी
- बैटरी - लिथियम आयन 54 वाट घण्टे
- वारंटी - 6 माह
5. Avita Magus Lite
अगर आप कम बजट में एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जो आपके सभी घरेलु और कॉलेज या ऑफिस से जुडी कार्यो को आसानी से पूरा कर सके। तो इंटेल कंपनी द्वारा निर्मित Avita Magus Lite सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हैं।
जो विंडोस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं इसमें 2 मेगा पिक्सेल का वेब कैमरा भी दिया गया जो ऑनलाइन क्लासेस और चैटिंग के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इसमें 4 जीबी का रैम दिया गया हैं जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं इसकी बैटरी बैकअप एक बार फुल चार्ज करने पर 8 घंटे चलता हैं।
Avita Laptop Price - 18,990
Avita Laptop Details
- ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 10, 64 बिट
- स्क्रीन साइज - 12. 2 इंच
- स्क्रीन रेसुलेशन - 1920 *1200 पिक्सेल
- प्रोसेसर - Celeron Dual Core
- वजन - 2.200 किलो
- रैम - 4 जीबी
- हार्ड डिस्क क्षमता - 64 जीबी
- बैटरी - लिथियम आयन 30 वाट घण्टे
- वारंटी - 1 वर्ष
Also Read :
यह थे Best Laptop For Students, Laptop Price in India जिसमें से आप कोई भी अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से लें सकते हैं। रहीं बात कीमत की तो हम बता देना चाहते हैं Laptop price में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
क्योंकि प्राइस घटते और बढ़ते रहते हैं अच्छा होगा की आप Amazon Laptop Offers या Flipkart Laptop Offers में लें सकते जिसमें आपको कम बजट में अच्छा लैपटॉप मिल जायेगा।
हम आशा करते है की आप सभी को हमारी यह जानकारी Best Laptop Under 20000 In Hindi, Best Laptop Company अच्छा लगा होगा, आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही इस जानकारी
Best Laptop Under 20000 In Hindi को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे
फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।
Thanks For Reading...
0 टिप्पणियाँ