Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare, Add Website to Google Search Engines, Submit Url to Search Engines. आज हम जानेंगे की आप अपने नए ब्लॉगर या वर्डप्रेस वेबसाइट को Google Search Console में कैसे ऐड करें। सभी न्यू ब्लॉगर यूजर की एक मुख्य समस्या होती हैं की वह ब्लॉग तो बड़ी आसानी से बना लेते हैं और ब्लॉग पर कई सारे पोस्ट भी लिखना शुरू कर चुके होते हैं।
पर कुछ दिन बीत जाने के बाद भी वे देखते हैं की उनके ब्लॉग पर गूगल से कोई भी ट्रैफिक नहीं मिल रहा हैं। ऐसे में वो अपना आर्टिकल गूगल पर सर्च करते हैं तो उन्हें यहाँ भी निराशा ही मिलता हैं। उनका आर्टिकल गूगल पर शो ही नहीं होता हैं, ऐसे में कई सारे न्यू ब्लॉगर को समझ नहीं आता क्या करें और वह परेशान हो जाते हैं।
इसकी सबसे बड़ी वजह होता हैं आपकी ब्लॉग या वेबसाइट का Google Search Console में सबमिट न होना। तो इसलिए आज हम आपको बताएँगे की ब्लॉगर ब्लॉग या वर्डप्रेस साइट को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करते हैं।
या ब्लॉग को गूगल से कैसे जोड़े, ऐसा करने के बाद आपकी ब्लॉग भी Google Search Engine में शो होने लगेंगे। साथ ही इससे आपको खूब सारा Google Organic Traffic भी मिलेगा।
Google Search Console गूगल का ही एक निःशुल्क सेवा उत्पाद हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी साइट की निगरानी, रख रखाव या किसी भी प्रकार की साइट सम्बन्धी समस्या का निवारण कर सकते हैं।
जब भी गूगल को आपकी साइट पर किसी प्रकार की समस्या या एरर दिखाई देता हैं तो Google Search Console आपको उन सभी Error को शो करता हैं एवं सन्देश के माध्यम से भी बताता हैं। जिसे आपको फिक्स करना होता हैं, साथ ही Google Search Console आपको हर महीने आपकी साइट की रिपोर्ट भी भेजता हैं।
ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करें
स्टेप 1. Google Search Console पर जाये ब्लॉग को Google Search Console में कैसे ऐड करें
स्टेप 2. ऐड डोमेन या सबडोमेन
Blogger ya Wordpress Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Add/submit Kare. Google Search Console का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य यही हैं यहाँ आपको अपने ब्लॉग साइट की Sitemap को Google Search Console में सबमिट करना होता हैं। ऐसा करने से आपके ब्लॉग वेबसाइट की Visiblity Google search Engine में बढ़ने लगेगा, जिससे आपको गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलने लगेगा।
Google Search Console क्यों जरुरी हैं
अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल हैं की अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Console में ऐड करना क्यों जरुरी हैं तो आपको इसकी भी पूरी जानकारी होना चाहिए तो चलिए जानते हैं।
1. Google Search Console आपकी ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Engine में इंडेक्स कराने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं।
2. इसकी मदद से आप अपने सारे आर्टिकल को भी गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स करा सकते हैं।
3. इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की परफॉरमेंस चेक कर सकते हैं। अगर आपके ब्लॉग में कोई एरर शो कर रहा हैं तो आप यहाँ से उसे फिक्स भी कर सकते हैं।
4. इसकी सहायता से आप किसी भी न्यू आर्टिकल को फ़ास्ट इंडेक्सिंग करा सकते हैं जो एक बहुत अच्छा फीचर हैं।
5. इसमें आपको Disavow Tool का भी ऑप्शन मिलता हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की Bad Backlink को रिमूव कर सकते हैं। जो आपके ब्लॉग के स्पैम स्कोर को कम करता हैं जो ब्लॉग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं।
6. अगर आपके ब्लॉग में कोई डेड लिंक मौजूद हैं जिस पर क्लिक करने से 404 का Error शो कर रहा हैं तो उसे भी आप यहाँ से फिक्स या रिमूव कर सकते हैं।
7. आप अपने ब्लॉग को किस कंट्री में रैंक करने चाहते या कहे आप किस कंट्री के Users को टारगेट करना चाहते है यह भी आप Google Search Console के माध्यम से सेट कर सकते हैं
8. इसके अलावा भी बहुत कुछ फायदे है इसके, जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा पूर्ण रूप से देखा जाये तो यह बहुत जरुरी हैं।
Also Read :
निष्कर्ष
इस तरह आज आपने जाना की Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare, Blogger ya Wordpress Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare In Hindi. आशा करता हूँ अब आप Add Website to Google Search, Submit Url to Search Engines कैसे करते हैं के बारे में सीख लिया होगा।
आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये। साथ ही आप Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को भी फॉलो कर सकते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Harrah's Philadelphia Casino & Racetrack - Mapyro
जवाब देंहटाएंGet 영주 출장안마 directions, reviews and information for Harrah's Philadelphia Casino & Racetrack in Chester, 바카라 사이트 승리바카라 PA. 양산 출장마사지 Chester, 경상북도 출장샵 PA 18702, United States 진주 출장샵 Harrah's Casino & Racetrack - Chester, PA, United States