Recent in Technology

ATM Kya Hai Atm Se Paise Kaise Nikale Puri Jankari Hindi Me

 ATM Kya Hai

 ATM Kya Hai,  Atm Se Paise Kaise Nikale, Atm Meaning, How to Use Atm In Hindi आज बात करेंगे एटीएम क्या हैं Atm का नाम आपने कई बार सुना ही होगा। आज अधिकतर लोग ATM Card का उपयोग ATM Machine से पैसे निकालने के लिए करते हैं। पर आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ATM Kya Hai इस बात से अंजान हैं और किसी को पता भी हैं तो उन्हें एटीएम के बारे में पूरी जानकारी नहीं हैं। 

ATM Kya Hai

इसलिए आज हम उन्ही लोगो को ध्यान में रख कर यह जानकारी लेकर आये हैं। आपमें से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिसने अभी - अभी बैंक एकाउंट बनवाया होगा हैं, साथ ही इसके साथ आपको एटीएम कार्ड भी जरूर मिला ही होगा।

पर अगर आप पहली बार ATM Card प्राप्त करते हैं तो आपके साथ यह स्वाभाविक हैं आपके मन में कुछ सवाल जरूर आएगा। जैसे की ATM Kya Hai, Atm Se Paise Kaise Nikalte hain, Atm Kaise usr Karte hain,  Atm Use Karne Ka Sahi Tarika क्या हैं। 

इसके साथ ही कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें एटीएम इस्तेमाल कैसे करते हैं ये तो पता होता हैं। पर एटीएम इस्तेमाल करते समय किन - किन बातो का ध्यान देना जरुरी होता हैं, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होता हैं। 

नतीजा यह होता हैं वे धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं, उनके बैंक से अचानक से पैसे गायब होने लगते बिना उनके परमिशन के। इसलिए आपको एटीएम के बारे में पूरी जानकारी रखना बहुत ही जरुरी हैं।  

साथ ही आपको एटीएम से जुड़े कुछ सावधानी के बारे में जानना जरुरी हैं तो चलिए जानते हैं ATM Kya Hai, Atm Se Paise Kaise Nikale, Atm Kaise use Karte hai, Atm Use Karne Ka Tarika की पूरी जानकारी हिंदी में।  

एटीएम क्या हैं (What Is Atm In Hindi)

ATM का Full Form In English "Automated Teller Machine" होता हैं वही ATM का Full Form In Hindi एटीएम को हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहते हैं। एटीएम एक स्वचालित कम्प्यूटरीकृत मशीन होता हैं जो हमारे बैंक खाता से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ होता हैं।  

सभी बैंक खाताधारकों को एक एटीएम कार्ड दिया जाता हैं।  जिसके माध्यम से आप एटीएम मशीन में जाकर अपना एटीएम कार्ड इंटर कर अपना एटीएम पासवर्ड इंटर कर आप जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं। 

एटीएम से आप पैसे निकालने के साथ ही एटीएम के द्वारा अपने पैसे को सीधे अपने बैंक एकाउंट में जमा भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके बैंक एकाउंट कुल कितना पैसा जमा हैं यह जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक एटीएम कार्ड के द्वारा। 

एटीएम के अविष्कारक  (Inventor Of ATM In Hindi)

कई लोगो मन में यह सवाल जरूर आता हैं एटीएम का अविष्कार कब हुआ, एटीएम का अविष्कार किसने किया। एटीएम का अविष्कार सन 1960 में John Shepherd Barron ने किया था, जिसे Automated Teller Machine या स्वचालित गणक मशीन कहा गया। 

जिसे हम बोलचाल में ATM भी कहते हैं, दुनियाँ का सबसे पहला एटीएम मशीन जून 1967 में उत्तरी लंदन के Barclays Enfeild Town Branch में स्थापित किया गया था।

एटीएम से पैसे निकालने का तरीका (How to withdraw money from Atm)

कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने पहली बार एटीएम कार्ड प्राप्त किया होगा, ऐसे में उनको एटीएम कार्ड का सही उपयोग करने में परेशानी आता हैं। तो इसलिए जानते है Atm Ka Use Kare एटीएम से पैसे कैसे निकाले। 

1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन के पास जाना होगा। एटीएम कार्ड साथ में रखें और साथ ही एटीएम पासवर्ड भी याद कर लेना होगा जिससे बाद में पासवर्ड भूलने जैसी कोई परेशानी न हो।

2. एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड इन्सर्ट करने का स्लॉट दिया गया होगा उस स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड डाले। ध्यान रखें (How to insert atm card) कार्ड में जहां आपके बैंक का नाम और 16 अंको का नंबर लिखा हो वो हमेशा ऊपर रख कर स्लॉट में  एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें फिर 2 सेकंड के बाद कार्ड निकाल लें। 

3. अगले प्रोसेस में आपके पास अपनी पसंद का भाषा चुनने का ऑप्शन आयेगा। जिसमें हिंदी या इंग्लिश भाषा को चुनने को का  होगा जिसमें आप अपनी पसंद का पसंद का भाषा चुने।

4. अब आपके पास एटीएम पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपने 4 अंको का ATM Password इंटर करना होगा।

5. नेक्स्ट प्रोसेस में आपके पास 4 ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको Cash Withdrawal का ऑप्शन को चुनना हैं। 

6. Cash Withdrawal चुनने के बाद आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे एक Saving Account दूसरा Current Account इसमें से आप Saving Account को चुने। 

7. इसके बाद आप अपना Amount इंटर करें जितना पैसा आप एटीएम से निकलना चाहते हैं। ध्यान रखे एमाउंट हमेशा 100, 200 500 1000, 2000 अंक वाले नंबर से ही पैसा निकाले। अगर आप 150, 575 1085, 2310 इस नंबर अमाउंट को निकालेंगे तो वह नहीं निकलेगा। 

8. अब आपको अमाउंट निकालने के कन्फर्म करने के लिए yes और No का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको Yes का चुनाव करना हैं। 

9. इसके बाद अगर सब ठीक रहा हैं तो Money Transaction प्रोसेस शुरू हो जायेगा और 5 सेकंड में अपने जीतने अमाउंट डाला तो पैसे एटीएम से बाहर आ जायंगे।

10. इसके बाद आपको तुरंत अपना पैसा निकाल लेना हैं फिर cancel के बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह आप एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड के द्वारा आसानी से कही भी कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।

 एटीएम के फायदे (Advantages Of ATM In Hindi)

1. एटीएम का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आपको पैसे निकालने के लिए बैंक में घंटो लाइन नहीं लगाना पड़ता हैं। 

2. एटीएम से आप कभी भी कही भी किसी भी वक़्त पैसे निकाल सकते हैं।

3. एटीएम जिसे हम डेबिट कार्ड भी कहते हैं के द्वारा आप घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग या किसी तरह का रिचार्ज कर सकते हैं।

4. एटीएम के द्वारा आप सीधे ही बिना बैंक जाये यह पता लगा सकते हैं की आपके बैंक एकाउंट में कुल कितने रुपए जमा हैं। 

5. एटीएम के आ जाने से हमारा कीमती समय बचता हैं।

6. आप एटीएम के द्वारा अपने पैसे सीधे अपने बैंक एकाउंट में भी जमा करा सकते हैं। 

एटीएम इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी 

अब आपने यह तो अच्छे से जान लिया होगा की एटीएम हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं। जो हमे पैसे निकालने के लिए बैंक में घंटो लाइन लगाने से छुटकारा दिलाता हैं, जिससे हमारा कीमती समय बचता है। 

अब आप एटीएम के द्वारा अपनी मर्जी से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। पर एटीएम उपयोग करने के लिए कुछ विशेष बातो का भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी हैं जिसे आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।

1. जब भी एटीएम से पैसे निकाले इस बात का ध्यान दे की आपके आस - पास कोई अंजान व्यक्ति न खड़ा हो। अगर कोई खड़ा हो तो उसे बाहर जाने को कहे ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि इससे आपके एटीएम का पासवर्ड चोरी का खतरा होता हैं।  

2. कभी भी सुनशान और अंजान जगह पर रखे एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकाले। क्योंकि कई बार शरारती या बदमाश प्रकृति के लोग उस एटीएम मशीन में किसी तरह का चिप लगा देते हैं या कोई कैमरा जिससे की जानकारी चोरी होने का खतरा बना रहता है। 

3. अपना एटीएम कार्ड व अपना एटीएम पासवर्ड कभी भी किसी को न दे न ही बताये। चाहें वो आपके दोस्त ही क्यों न हो, आप अपनी एटीएम की जानकारी किसी से शेयर न करें। 

क्योंकि कई बार आपके दोस्त या कोई निजी व्यक्ति ही आपको धोखा दे कर आपके एकाउंट से पैसा निकाल सकता हैं इसलिए सावधान रहे सतर्क रहें। 

4. अगर आपको कभी रात को एटीएम जाना पड़े पैसे निकालने के लिए तो आप हमेशा अपने भाई या किसी बड़े को अपने साथ लेकर जाये अकेले कभी न जाये। 

5. अगर आपको कभी एटीएम मशीन में कुछ संदेह लगे या एटीएम मशीन सामान्य से कुछ अलग लगे कुछ अजीब लगे तो आप उस एटीएम मशीन से पैसे न निकाले। 

6. जहा आप एटीएम मशीन पैसे निकालने जा रहे हो वहां कई सारे असामाजिक तत्व या आपराधिक तत्त्व के लोग  हो तो अच्छा होगा आप वहा से पैसे न निकाले। 

Also Read :

 निष्कर्ष 
इस तरह आज आपने जाना की  ATM Kya Hai,  Atm Se Paise Kaise Nikale,  About Atm In Hindi मैं आशा करता हूँ की आप सभी को हमारी यह जानकारी ATM Kya Hai अच्छा लगा होगा। 

इससे आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा जो जानकारी आप प्राप्त करना चाहते थे। आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये। 

साथ ही इस जानकारी ATM Kya Hai,  Atm Se Paise Kaise Nikale, Atm Information In Hindi को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like भी कर सकते हैं।

Thanks For Reading...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

People

Ad Code