Recent in Technology

Ram Kya Hai RAM Full Form Ki Puri Jankari Hindi Me

 Ram Kya Hai 

Ram Kya Hai

Ram Kya Hai, RAM Full Form, RAM Meaning in Hindi आज हम जानेंगे की Ram क्या होता हैं, रैम शब्द को अपने कई बार सुना ही होगा। अगर आप एक स्मार्टफ़ोन यूजर और लैपटॉप यूजर हैं तो रैम से परिचित ही होंगे। 

जब भी आप स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप खरीदने की सोचते हैं तो दो बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए पहला प्रोसेसर दूसरा रैम। मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप दोनों के लिए रैम बहुत महत्त्वपूर्ण होता हैं। 

कुछ लोगो को रैम के बारे में सही जानकारी नहीं होता हैं। ऐसे में उन्हें स्मार्टफोन या लैपटॉप लेते समय इस बात को लेकर कन्फूशन होता हैं कितने जीबी का रैम स्मार्ट फ़ोन/ लैपटॉप के लिए अच्छा रहेगा।

जिससे भविष्य में आपके मोबाइल फ़ोन/ लैपटॉप स्लो होने, हैंग होने या किसी अन्य प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। तो चलिए जानते  Ram Kya Hai, About RAM in Hindi, मोबाइल फोन या लैपटॉप में कितने जीबी का रैम होना चाहिए विस्तार से हिंदी में। 

रैम क्या हैं (What Is Ram In Hindi)

Ram का Full Form In English "Random Access  Memory" होता हैं। इसी प्रकार रैम का फूल फॉर्म इन हिंदी "यादृच्छिक अभिगम स्मृति" होता हैं। रैम सभी स्मार्टफ़ोन/ लैपटॉप में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण पार्ट होता हैं।   

जिसका मुख्य कार्य डाटा को अस्थाई रूप से संगृहीत करने का कार्य होता हैं इसे अस्थाई मेमोरी (Volatile) कहते हैं। इसे इसलिए भी अस्थाई मेमोरी कहा जाता हैं क्योंकि जब फ़ोन या लैपटॉप बंद होता हैं तो रैम में संगृहीत डाटा भी मिट जाता हैं। 

इसे इस प्रकार समझ सकते हैं की जब आप कोई एप्लीकेशन या गेम ओपन करते हो, तो उसे लोड होने उसे अच्छी तरह रन करने के लिए जिस चीज़ की सबसे ज्यादा जरुरत होती हैं वह रैम ही होता हैं। 

क्योंकि सारी एप्लीकेशन रैम में ही स्टोर होते हैं। आपकी रैम जितनी ज्यादा होगी आपका स्मार्टफोन और लैपटॉप भी उतना ही ज्यादा अच्छी तरह से और तेज़ चलेगा और हैंग नहीं होगा। 

पर अगर आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप की रैम कम हैं तो आप हैवी सॉफ्टवेयर जैसे जावा, पाइथन, एंड्राइड स्टूडियो या हैवी गेम जैसे पब जी, फ्री फायर, मोर्टल कॉम्बैट आदि जैसे एप्लीकेशन और गेम आप नहीं चला पाओगे। आपका मोबाइल बार - बार हैंग(बंद) होने लगेगा। 

रैम की विशेषता 

1. रैम, कंप्यूटर और स्मार्टफोन का Primary Memory होता हैं। 

2. रैम, कंप्यूटर और स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता हैं जो उसे बेहतर बनाती हैं।

3. रैम किसी भी एप्लीकेशन एवं गेम को लोड करने व अच्छी तरह रन करने में मदद करता हैं।  

4. रैम की क्षमता को अपनी अवश्यकता के अनरूप घटाया या बढ़ाया जा सकता हैं।

5. रैम की क्षमता जितनी ज्यादा होती हैं वह उतनी ही ज्यादा महंगी होती हैं। 

6. रैम  स्मार्टफोन एवं लैपटॉप को मल्टीटास्किंग लिए उपयोगी बनाता हैं। 

7. रैम जीतनी ज्यादा होगा आपका मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप उतना ही तेज़ (Speed) काम करेगा।  

रैम के प्रकार 

रैम दो प्रकार के होते हैं 

1. SRAM (Static Random Access Memory)

2. DRAM (Dynamic Random Access Memory)

रैम मोबाइल के लिए क्यों जरुरी हैं 

What Is Ram in Mobile कई स्मार्टफोन यूजर इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं की एक अच्छे मोबाइल फ़ोन के लिए कम से कम कितना रैम होना चाहिए। तो इसका जवाब है की सबसे पहले आप ध्यान में रखे की स्मार्टफोन किस मकसद से ले रहें।

अगर आप नार्मल यूज़ के लिए फ़ोन लेना चाहते हैं, जैसे की फ़ोन कॉल, वीडियो कॉल करने, HD यूट्यूब वीडियो देखने, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे साधारण एप्लीकेशन यूज़ करने के लिए तो आपके लिए 2 जीबी रैम पर्याप्त हैं। 

पर अगर आप हैवी मोबाइल गेम जैसे Pubg, Free Fire, Mortal Combat आदि खेलना चाहते हैं। या फिर अगर आप बहुत सारी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए 3 या 4 जीबी का रैम आपके स्मार्टफोन के लिए सही होगा।

वैसे आप 6 जीबी या 8 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन भी ले सकते हैं। पर ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन लेने का भी आपको कुछ फायदा नहीं होगा। क्योंकि जितना ज्यादा रैम होगा फ़ोन की कीमत भी उतना ही ज्यादा होगा। 

रैम लैपटॉप के लिए क्यों जरुरी हैं

अगर आप जानना चाहते हैं की एक अच्छे लैपटॉप में कितने जीबी का रैम बेस्ट होता हैं। जिससे भविष्य में आपको हैवी सॉफ्टवेयर उपयोग करने या लैपटॉप पर गेम खेलने में किसी प्रकार की समस्या न हो।  

अगर आप लैपटॉप अपने पर्सनल उपयोग जैसे ऑनलाइन स्टडी, कम्यूटर सीखने, यूट्यूब देखने इत्यादि के लिए यूज़ करते हैं तो आप 2 या 4 जीबी रैम आपके लैपटॉप के लिए पर्याप्त होगा।

पर अगर आपको Pc Gaming का शौक है या आप प्रोग्राम कोडिंग,एडवांस जावा, पाइथन, ऐप डेवलपमेंट या एंड्रॉइड स्टूडियो जैसे सॉफ्टवेयर उपयोग करना चाहते तो आपको 8 जीबी रैम रखना आपके लिए सही रहेगा। 

इसके अलावा अगर आप और ज्यादा रैम चाहते हैं तो आप 16 जीबी रैम भी ले सकते हैं। लैपटॉप की अच्छी बात यह भी हैं की इसमें आप रैम को घटा या बड़ा भी सकते हैं।   

Laptop/ Pc RAM Price 

2 GB Ram Price - ₹500 - 1000

4 GB Ram Price - ₹2000 - 2500

8 GB Ram Price - ₹3500 - 4400

16 GB Ram Price - ₹8000 - 15000

Also Read : 

निष्कर्ष 

इस तरह आज आपने जाना की Ram Kya Hai, RAM Full Form, RAM Meaning in Hindi, RAM ka Matlab Kya Hota Hai . 

उम्मीद करता हूँ की आप सभी को हमारी यह RAM Ki jankari hindi me अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही इस जानकारी को सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर सकते हैं।

Thanks For Reading...

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ


  1. 3.The web content of your blog site is extremely intriguing as well as useful. Blog site commenting is an excellent method to develop top quality backlinks. The job you have actually done is great. The commented blog site appears to be an opposite view on how efficient it really is.


    hindi kahaniya Yt

    जवाब देंहटाएं

People

Ad Code